श्री शंकर जी की वंदना | Shri Shankar Ji Ki Vandana

Shri Shankar Ji Ki Vandana In Hindi

श्री शंकर भगवान (भगवान शिव) की वंदना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। शिवजी की आराधना भक्तों को हर प्रकार के दुखों से मुक्ति दिलाती है और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती है। इस लेख में हम आपको श्री शंकर जी की वंदना के महत्व, विधि और लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

भगवान शिवजी की पूजा भारतीय संस्कृति में बहुत ही शुभ मानी जाती है। भगवान शंकर को महादेव, भोलेनाथ, नीलकंठ और त्रिलोकपति के नाम से भी जाना जाता है। इनकी वंदना करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। भगवान भोलेनाथ बहुत दयालु और भोले हैं समय और श्रद्धा अनुसार इस मंत्र का जाप कर भगवान श्री शंकर भगवान जी की वंदना करे और फल की प्राप्ति करें।


Shri Shankar Ji Ki Vandana

श्री शंकर जी की वंदना मंत्र

कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे,
भबं भवानीसहितं नमामि ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url