श्री कुबेर पूजन मंत्र | Shri Kuber Puja Mantra

Shri Kuber Puja Mantra In Hindi

भगवान कुबेर को धन, ऐश्वर्य और समृद्धि का देवता माना जाता है। इनकी पूजा से आर्थिक स्थिरता, व्यापार में वृद्धि और घर में धन-धान्य की प्राप्ति होती है। श्री कुबेर पूजन मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।


Shri Kuber Puja Mantra

श्री कुबेर-पूजन मंत्र एवं विधि

तिजोरी अथवा रुपये रखे जाने वाले संदूक आदि को स्वास्तिकादि से अलङ्कृत कर उसमें निधिपति कुबेर का आवाहन करें-

* आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु,
कोशं वर्द्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर || *

आवाहन के पश्चात् 'ॐ कुबेराय नमः' इस नाम-मन्त्र से यथालब्धोपचार (समय और संतुष्टि) पूजनकर अन्त में इस प्रकार प्रार्थना करें-

* धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपाय च,
भगवन् त्वत्प्रसादेन धनधान्यादिसम्पदः ||*


FAQ:

* कुबेर पूजा के लिए कौन से मंत्र हैं?

श्री कुबेर पूजा के लिए मंत्र-
आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु,
कोशं वर्द्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर ||

कुबेर महालक्ष्मी मंत्र क्या है?

श्री कुबेर देव और मां लक्ष्मी का संयुक्त मंत्र है-
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः||

कुबेर बीज में धन का मंत्र क्या है?

श्री कुबेर बीज में धन मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः ||

कुबेर मंत्र क्या है?

श्री कुबेर मंत्र- ॐ कुबेराय नमः ||

कुबेर पूजा रोज कैसे करें?

श्री कुबेर-पूजन मंत्र एवं विधि
तिजोरी अथवा रुपये रखे जाने वाले संदूक आदि को स्वास्तिकादि से अलङ्कृत कर उसमें निधिपति कुबेर का आवाहन करें-

* आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु,
कोशं वर्द्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर || *

आवाहन के पश्चात् 'ॐ कुबेराय नमः' इस नाम-मन्त्र से यथालब्धोपचार (समय और संतुष्टि) पूजनकर अन्त में इस प्रकार प्रार्थना करें-

* धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपाय च,
भगवन् त्वत्प्रसादेन धनधान्यादिसम्पदः ||*

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url