श्री ज्वाला काली की आरती लिरिक्स | Shri Jwala Kali Ki Aarti Lyrics

Shri Jwala Kali Ki Aarti Lyrics In Hindi

श्री ज्वाला काली माता को समर्पित यह आरती शक्ति, भक्ति और सुरक्षा का प्रतीक है। भक्त इस श्री ज्वाला काली की आरती लिरिक्स | Shri Jwala Kali Ki Aarti Lyrics को माँ के दरबार में गाकर कृपा प्राप्त करते हैं। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं पूर्ण आरती लिरिक्स हिंदी में, ताकि आप माँ की पूजा विधि को और भी भक्तिभाव से कर सकें।


Shri Jwala Kali Ki Aarti Lyrics

ज्वाला काली की आरती लिरिक्स इन हिंदी

'मंगल' की सेवा,
सुन मेरी देवा!,
हाथ जोड तेरे द्वार खड़े,
पान-सुपारी,
ध्वजा-नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेंट धरे ||

सुन जगदम्बे न कर विलम्बे,
सन्तन के भण्डार भरे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||१||

'बुद्ध' विधाता,
तू जगमाता,
मेरा कारज सिद्ध करे ||

चरण-कमल का लिया आसरा,
शरण तुम्हारी आन परे,
जब-जब भीर पड़े भक्तन पर,
तब-तब आय सहाय करे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||२||

'गुरु' के बार सकल जग मोह्यो,
तरुणी रूप अनूप धरे,
माता होकर पुत्र खिलावै,
कहीं भार्या भोग करे ||

'शुक्र' सुखदाई सदा सहाई,
सन्त खड़े जयकार करे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||३||

ब्रह्मा विष्णु महेश फल लिये,
भेंट देन तव द्वार खड़े,
अटल सिंहासन बैठी माता,
सिर सोने का छत्र फिरे ||

वार 'शनिश्चर' कुंकुम बरणी,
जब लुंकड़ पर हुकुम करे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||४||

खड्ग खप्पर त्रैशूल हाथ लिये,
रक्तबीजकूँ भस्म करे,
शुम्भ निशुम्भ क्षणहि में मारे,
महिषासुर को पकड़ दले ||

'आदित' वारी आदि भवानी,
जन अपने का कष्ट हरे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||५||

कुपित होय कर दानव मारे,
चण्ड-मुण्ड सब चूर करे,
जब तुम देखौ दयारूप हो,
पल में संकट दूर टरे ||

'सोम' स्वभाव धरयो मेरी माता,
जन की अर्ज कबूल करे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||६||

सात बार की महिमा बरनी,
सब गुण कौन बखान करे,
सिंहपीठ पर चढ़ी भवानी,
अटल भवन में राज्य करे ||

दर्शन पावें मंगल गावें,
सिध साधक तेरी भेंट धरे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||७||

ब्रह्मा वेद पढ़े तेरे द्वारे,
शिवशंकर हरि ध्यान करे,
इन्द्र कृष्ण तेरी करें आरती,
चमर कुबेर डुलाय करे ||

जय जननी जय मातु भवानी,
अचल भवन में राज्य करे,
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ||८||

बोलो श्रीज्वाला-काली देवी मैया की जय ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url