माता दियाँ बोलियां लिरिक्स | Mata Diyan Boliyan Lyrics

Mata Diyan Boliyan Lyrics In Hindi
फीता फीता फीता,,, जय हो!,ओ ही लोग तर जाते,,, जय हो!,
फीता फीता फीता,,, जय हो!,
ओ ही लोग तर जाते,,, जय हो!,
जिन्होंने, माता का दर्शन किया ||
बारी बरसी, खट्टण गया सी,
खटके, लिआंदी आरी,
ओ सावन का महीना आ गया,
चलो, मंदिरों को, कर लो तैयारी ||
तारे तारे तारे,,, जय हो!,
आओ सारे, मिलकर,,, जय हो!,
लगाओ, अंबिका के,
नाम के जयकारे ||
बारी बरसी, खट्टण गया सी,
खटके, लिआंदा मोती,
मन में, जगह बना ले भक्त,
शेरोंवाली के, नाम की ज्योति ||
पेड़े पेड़े पेड़े,,, जय हो!,
आओ सारे, करें भंगड़ा,,, जय हो!,
मेला, लगा है,
माता के आंगन ||
बारी बरसी, खट्टण गया सी,
खटके, लिआंदे छोले,
माँ सुख बांटती, उसी को,
जो ‘जय माता दी’ बोले ||