मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो लिरिक्स | Main Kashmir Nahi Jaungi Mujhe Jammu Utaro Lyrics

Main Kashmir Nahi Jaungi Mujhe Jammu Utaro Lyrics

Main Kashmir Nahi Jaungi Mujhe Jammu Utaro Lyrics In Hindi

मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो ||

पहला संदेसा वैष्णो माँ का आया,
कोई बहाना न मैंने बनाया,
वैष्णो मैया को चूनर ओढ़ाउंगी,
मुझै कटरा उतार दो ||

मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो,
दूजा संदेसा माँ कालका का आया,
कोई बहाना न मैंने बनाया ||

काली मैया को खप्पर चढाउंगी,
मुझै कलकत्ता उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो ||

तीजा संदेसा माँ शारदा का आया,
कोई बहाना न मैंने बनाया,
शारदा मैया को कंगन पहनाऊँगी,
मुझे  सतना उतार दो ||

मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो,
चौथा संदेसा ब्रजेश्वरी माँ का आया,
कोई बहाना न मैंने बनाया ||

मैया को भेटे चढाउंगी,
मुझे काँगड़ा उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो ||

पांचवा संदेसा मेरी अम्बे माँ का आया,
कोई बहाना न मैंने बनाया,
अम्बे मैया को नारियल चढाउंगी,
मुझे सूरत उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाउंगी,
मुझै जम्मू उतार दो ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url