बजरंगबली संकट काटो महाबली लिरिक्स | Bajrangbali Sankat Kato Mahabali Lyrics

Bajrangbali Sankat Kato Mahabali Lyrics In Hindi
* बादल दुख के छाए है काले,बनकर पवन उड़ा दो,
कदम कदम पर संकट मेरे,
इनसे जान छुड़ा दो ||
* उठो उठो हे लाल अंजनी,
परू तुम्हारे पईया
है पतवार तेरे हाथों में,
पार करो मेरी नैया ||
* बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली,
जागो पवन पुत्र बलदाई,
सीताराम की तुम्हे दुहाई ||
* तेरी कृपा से सारी मुसीबत,
भक्तो की है टली टली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली ||
* जब जब संकट राम पे आया,
तुमने रुद्र रूप दिखाया,
पार गए तुम उड़कर सागर के,
सीता को संदेश सुनाया ||
* रावण की बगिया को उजाडा,
अक्षय पटक पटक के मारा,
तेरे सामने नही किसी की,
एक भी है चली चली ||
* बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली,
ना कोई शक है,
ना कोई शंका,
राम नाम का,
बजाया डंका ||
* लगे चीखने रावण के सिपाही,
तुमने जलाई सोने की लंका,
सर सर हवा लगी जब चलने,
लंका लगी जोर से जलने ||
* आग फैल गई बस पल भर में,
बचे नगर ना गली गली,
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली ||
* राम नाम का झंडा गाड़ा,
चुन चुन करके,
दुष्टों को मारा,
राम सिया की छवी दिखाई,
जब अपने सीने को फाड़ा ||
* सबकी बिगड़ी बनाने वाले,
पीते राम नाम रस प्याले,
तुम्हे पुकारे,, "लहरी",
"बेधड़क" कर मेरी भली
बजरंग बली बजरंग बली,
संकट काटो महाबली ||