वर्षा विचार 2025-26 | Varsha Vichar 2025-26 In Hindi

 वर्षा विचार 2025-26: यह साल कैसा रहेगा आपके लिए?

हर नया वर्ष नयी उम्मीदाएं और नए संकल्प लेकर आता है। वर्ष विचार 2025-26 के माध्यम हम आपके जीवन के विविध क्षेत्रों का जानकार करेंगे, जिससे आपके स्वप्नों की नयी योजनाओं की सारथकता बढ़ सके।

Varsha Vichar 2025-26

वर्षा विचार

* मानसून पूर्व १५ से २२ जून के मध्य वर्षा होने की सम्भावना बन रही है। तत्पश्चात् २२ जून से आर्द्रा नक्षत्र का प्रवेश जल राशि के लग्न में हो रहा है तथा उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि भी पड़ रही है। अतः आर्द्रा नक्षत्र में वर्षा होने के योग मिल रहे है।

* जुलाई के प्रथम सप्ताह में अच्छी वृष्टि होने की सम्भावना है। ६ जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य में का प्रवेश भी जल लग्न में हो रहा तथा उस पर शुभग्रहों की दृष्टि होने से अच्छी वृष्टि की सम्भावना हैं। २० जुलाई को पुष्य नक्षत्र में सामान्य से लेकर अच्छी वर्षा होगी। जुलाई के अन्तिम सप्ताह में भी वृष्टि होने की सम्भावना अच्छी है।

* ३ अगस्त को श्लेषा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश एवं उसकी परिस्थितियों के अनुसार अच्छी वर्षा होगी। १८ अगस्त को मघा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश भी वृष्टिकारक है। अगस्त के अन्त में भी अच्छी वर्षा होगी। ३१ अगस्त को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में सामान्य वृष्टि होगी।

* सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में वर्षा होने की सम्भावना है।

* उ. फा. नक्षत्र का सूर्य १३ सितम्बर को आयेगा। इसमें प्रवेश के समय तो सामान्य वृष्टि ही होगी। किन्तु बाद में अच्छी वृष्टि होगी। २७ सितम्बर हस्त नक्षत्र के सूर्य में भी सामान्य से लेकर अच्छी वृष्टि होगी। शेष चित्रा तथा स्वाती नक्षत्र में सामान्य वृष्टि ही होगी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url