तेरा दरबार हमने सजाया है माँ लिरिक्स | Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa Lyrics

Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa Lyrics

Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa Lyrics In Hindi

तेरा दरबार,
हमनें सजाया है माँ,
हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही ||

तेरा दरबार,
हमनें सजाया है माँ,
भूल हो कोई उसको,
भुला दीजिये,
अपने चरणों में मुझको,
जगह दीजिये ||

तेरी ज्योति को हमने,
जलाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही ||

तेरा दरबार हमनें,
सजाया है माँ,
तुमने लाखो की बिगड़ी,
बनाई है माँ,
मेरी बारी क्यों देर,
लगाई है माँ ||

मन के मंदिर में तुमको,
बिठाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही ||

तेरा दरबार हमनें,
सजाया है माँ,
जैसे औरो के संकट,
मिटाए है माँ,
आस मेरी भी पूरी,
कर दो ओ माँ |

तेरे भजनों को,
‘मनीष’ ने गाया है माँ,
‘भावेश’ ने सजाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही ||

तेरा दरबार हमनें,
सजाया है माँ,
तेरा दरबार हमनें,
सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ ||

ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now