रक्षा रेखा मंत्र | Raksha Rekha Mantra

रक्षा रेखा मंत्र उसका महत्व
मन्त्र 'सिद्ध' करने के लिए या किसी संकटपूर्ण जगह पर रात व्यतीत करने के लिये अपने चारों ओर जल या शुद्ध कोयले से रक्षा की रेखा खींच लेनी चाहिये। लक्ष्मण जी ने सीता जी की कुटी के आस-पास जोरक्षा-रेखा खींची थी, उसी लक्ष्य पर निम्नलिखित रक्षा-मन्त्र बनाया गया है। इसे एक सौ आठ आहुतियों द्वारा सिद्ध कर लेना चाहिये। रक्षा-रेखा कामन्त्र एक बार सिद्ध कर लेने पर वह जीवन भर के लिये हो जाता है। उसे दुबारा सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है।
रक्षा-रेखा मंत्र
मामभिरक्षय रघुकुलनायक,धृत बर चाप रुचिर कर सायक ||