नन्हे नन्हे पाँव मेरे ऊंचा पर्वत तेरा लिरिक्स | Nanhe Nanhe Paon Mere Lyrics

Nanhe Nanhe Paon Mere Lyrics

Nanhe Nanhe Paon Mere Lyrics In Hindi

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

माँ फिर से पवन का,
तू रूप बना के,
मुझे अपने द्वारे,
तू ले चल उड़ा के ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

माँ फिर से पवन का,
तू रूप बना के,
मुझे अपने द्वारे,
तू ले चल उड़ा के ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

वैसे तो निकला था मैं,
आज अकेला,
मिला मुझे राहों में,
दुनिया का मेला ||

भीड़ में सब के सब हैं,
तेरे दीवाने,
मुझको तेरी धुन है,
ये कोई ना जाने ||

सब के मन में माता तेरे,
दर्शन की अभिलाषा है,
सब के मन में माता तेरे,
दर्शन की अभिलाषा है ||

तू सबकी जीवन आशा है,
जय तेरी माँ, जय तेरी माँ,
जय तेरी माँ, जय तेरी माँ,
ओ नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

माँ फिर से पवन का,
तू रूप बना के,
मुझे अपने द्वारे,
तू ले चल उड़ा के ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

तेरी लगन की मैया है,
यही कहानी,
भूख लगी है मुझको,
ना पिया है पानी ||

धूप लगी है छाँव,
तेरी राहों में,
थके ना मेरे पाँव,
तेरी राहों में ||

सबके मन में माता,
तेरे दर्शन की अभिलाषा है,
सबके मन में माता,
तेरे दर्शन की अभिलाषा है ||

तू सबकी जीवन आशा है,
जय तेरी माँ, जय तेरी माँ,
जय तेरी माँ, जय तेरी माँ,
ओ नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

माँ फिर से पवन का,
तू रूप बना के,
मुझे अपने द्वारे,
तू ले चल उड़ा के ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

नाम तेरा ले लेके,
मैं बढ़ता आया,
रुके बिना पर्वत पे,
मैं चढ़ता आया ||

आ पहुँचा हूँ मैया मैं,
भवन पे तेरे,
मिलके दूर ना होना,
नैनो से मेरे ||

सबके मन में माता,
तेरे दर्शन की अभिलाषा है,
सबके मन में माता तेरे,
दर्शन की अभिलाषा है ||

तू सबकी जीवन आशा है,
जय तेरी माँ, जय तेरी माँ,
जय तेरी माँ, जय तेरी माँ,
ओ नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

माँ फिर से पवन का,
तू रूप बना के,
मुझे अपने द्वारे,
तू ले चल उड़ा के ||

नन्हे नन्हे पाँव मेरे,
ऊँचा पर्वत तेरा,
देख कहीं मैं गिर ना जाऊँ,
हाथ पकड़ ले मेरा ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url