मां भवानी जग की रानी लिरिक्स | Maa Bhawani Jag ki Rani Lyrics

Maa Bhawani Jag Ki Rani Lyrics In Hindi
मां भवानी जग की रानी,तू सती भव भन्जनी,
जग की जननी जगत माता,
आदि माँ भव हारिणी ||
हर रूप में हर नाम से मां ,
दुखियों की दुख हारणी,
दुष्ट दानव को मिटाए मैया,
पाप की नाशिनी ||
चंडिका नर मुंडिका,
तु है मा कंकालिनी,
तु ही दुर्गा तु ही काली,
तु ही मरघटवासिनी ||
पापियों का नाश करने,
तु खपर की धारिणी,
चंड हो या मुंड कैटभ,
तू असुर संघारिणी ||
देव सुर नर संत साधक,
सबकी तू अनुरागिनी,
सिंघ की करती सवारी,
माई पर्बतवासिनी ||
आदिशक्ति माँ भवानी,
महिषासुर की मर्दनी,
लकी निरंजन महिमा गाए,
भक्तो की दुखःहारिणी ||