कृष्ण कन्हैया बंसी बजैया लिरिक्स | Krishna Kanhaiya Bansi Bajaiya Lyrics

Krishna Kanhaiya Bansi Bajaiya Lyrics In Hindi
मेरे कन्हैया बंसी बजैया,आजा तुझे मैं नैनों में बसा लूं,
सारी गोपियन से तुझको मैं छुपा लूं,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया ||
मेरे कन्हैया बंसी बजैया,
आजा तुझे मैं नैनों में बसा लूं,
सारी गोपियन से तुझको मैं छुपा लूं,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया ||
मेरे सिवा कोई देखे ना तुझको,
मेरे सिवा कोई चाहे ना तुझको,
सांझ सवेरे दिन और रैना,
मेरे सिवा कोई सोचे ना तुझको,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया ||
आजा तुझे मैं नैनों में बसा लूं,
सारी गोपियन से तुझको मैं छुपा लूं,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया ||
रंग बनाके रंग जाऊं मैं तुझमें,
बंसी की धुन तेरी पाऊं मैं मुझमें,
मैं हूं तेरी तू हो जाए जो मेरा,
झूमूं खुशी से और गाऊं में मुझमें,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया ||
रंग बनाके रंग जाऊं मैं तुझमें,
बंसी की धुन तेरी पाऊं मैं मुझमें,
मैं हूं तेरी तू हो जाए जो मेरा,
झूमूं खुशी से और गाऊं में मुझमें,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया ||