खेर माई रे मोरी खेर माई लिरिक्स | Kher Maai Re Mori Kher Maai Lyrics

Kher Maai Re Mori Kher Maai Lyrics In Hindi
खेर माई रे मोरी खेर माई,कहा लगा गई देर माई,
अरे सुन ले मोरी भी टेर माई,
कहा लगा गई देर माई ||
लेनी बुआ तेरी भेट चढ़ा दऊ,
खेर माई मैं तुम खे मना लू,
सुबह से हो गई अंधेर माई,
कहा लगा गई देर माई ||
लाल ध्वजा लाल चुनरी चढ़ा दू,
जा सोनां के हार पहना दैउ,
नारियल के लागे है ढेर माई,
कहा लगा गई देर माई ||
अरे लटक मटक चली आओ भवानी,
लट बिखराये मारत किलकारी,
चौसठ जोगणियां संग खेल माई,
कहा लगा गई देर माई ||
जबलपुर की बड़ी खेल माई,
कहा बिलम गई काहे मैं आई,
नील से नजरे न फेर माई,
कहा लगा गई देर माई ||