कहीं मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया लिरिक्स | Kahin Meri Nazar Na Lag Jaaye Lyrics

Kahin Meri Nazar Na Lag Jaaye Lyrics In Hindi
किवें सज धज के माँ बैठी हो,कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया,
किवें सज धज के माँ बैठी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||
लाल गुलाब के फूलों से,
कितना तुम्हें सजाया है,
महक रहा दरबार तुम्हारा,
कितना इत्तर लगाया है,
तुम कितनी प्यारी प्यारी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||
लाल गुलाब के फूलों से,
कितना तुम्हें सजाया है,
महक रहा दरबार तुम्हारा,
कितना इत्तर लगाया है,
तुम कितनी प्यारी प्यारी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||
रोली का तिलक लगा करके,
मंद मंद मुस्कराती हो,
तारों की चुनरी ओढ़ के मैया,
भक्तों के घर जाती हो,
तुम कितनी प्यारी प्यारी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||
रोली का तिलक लगा करके,
मंद मंद मुस्कराती हो,
तारों की चुनरी ओढ़ के मैया,
भक्तों के घर जाती हो,
तुम कितनी प्यारी प्यारी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||
आज तेरे दरबार में माँ,
गूंज रहा है जयकारा,
तू भी आयी भक्त भी आए,
बोलन तेरा जयकारा,
तुम कितनी प्यारी प्यारी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||
आज तेरे दरबार में माँ,
गूंज रहा है जयकारा,
तू भी आयी भक्त भी आए,
बोलन तेरा जयकारा,
तुम कितनी प्यारी प्यारी हो,
कही मेरी नज़र ना लगे मेरी मैया ||