हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स | He Naam Re Lyrics

Eng_Text

He Naam Re Sabse Bada Tera Naam Lyrics In Hindi

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी,
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ,
जय माँ अष्ट भवानी ||

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी,
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ,
जय माँ अष्ट भवानी ||

हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरोवाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम,
नाम रे ||

ऐसा कठिन पल ऐसी घडी है,
विपदा आन पड़ी है,
तू ही दिखा अब रस्ता ये दुनिया,
रस्ता रोके खड़ी है ||

मेरा जीवन बना इक संग्राम,
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम,
नाम रे ||

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
बुझती ज्योत जगाये…
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए ||

तीनो लोक करे,
तोहे प्रणाम,
शेरोंवाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम,
नाम रे ||

तू ही लेने वाली माता,
तू ही देने वाली,
तेरी जय जयकार करूँ मैं,
भरदे झोली खाली ||

काम सफल हो मेरा,
दे ऐसा वरदान,
तेरे बल से हो जाये,
निर्बल भी बलवान ||

बिच भँवर मे डौल रही है,
पार लगा दे नैय्या,
जय जगदम्बे अष्टभवानी,
अम्बे गौरी मैय्या,
किसकी बलि चढ़ाउ तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए ||

दुश्मन थर-थर काँपे माँ,
जब तू गुस्से में आये,
हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली,
ऊँचे डेरों वाली.
बिगड़े बना दे मेरे काम,
नाम रे ||

हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली,
ऊँचे डेरों वाली.
बिगड़े बना दे मेरे काम,
नाम रे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url