चरणों में बसा लो माँ लिरिक्स | Charno Me Basa Lo Maa Lyrics

Charno Me Aasa Lo Maa Lyrics In Hindi
चरणों में बसा लो माँ,तेरी कृपा बरसा दो माँ,
चरणों में बसा लो माँ,
तेरी कृपा बरसा दो माँ ||
हम हैं तेरे द्वार खड़े,
अब तो नयन मिला लो माँ,
तेरी ममता की छाया में,
सारा जग मुस्काता है ||
तेरी कृपा से ही सबको,
सुख-समृद्धि आता है,
तेरे दर से कोई भी खाली,
कभी नहीं जाता है ||
मुझ पर भी कृपा कर दो,
सच्चा भक्त बनाओ माँ,
चरणों में बसा लो माँ,
तेरी कृपा बरसा दो माँ ||
भूले-भटके आया हूँ,
अब तेरी शरण में माँ,
अपने आँचल की छाया में,
रख ले मुझको माँ ||
दुख-दरिद्रता दूर कर दो,
अब ना कोई ग़म रहे,
सुख-समृद्धि बरसा दो माँ,
हर घर में रोशन दम रहे ||
चरणों में बसा लो माँ,
तेरी कृपा बरसा दो माँ,
चरणों में बसा लो माँ,
तेरी कृपा बरसा दो माँ ||