चलो बुलावा आया है लिरिक्स | Chalo Bulawa Aaya Bhajan Lyrics

Chalo Bulawa Aaya Bhajan Lyrics

Chalo Bulawa Aaya Hai Lyrics In Hindi

माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने,
दरबार लगाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता,
अपने आंख के तारों का,
मस्त हवाओं का एक झोखा,
यह संदेशा लाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी ||

जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को,
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी ||

वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है,
हस्ते हस्ते जाते हैं,
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी,
जय माता दी ||

मैं तो भी एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने,
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने,
उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url