तू रानी है मैं सन्यासी लिरिक्स | Tu Rani Me Sanyasi Lyrics

Tu Rani Me Sanyasi Lyrics

Tu Rani Me Sanyasi Lyrics In Hindi

तू रानी है मैं सन्यासी,
तू महल की, मैं वन का वासी,
मेरी गैल लाग के कुछ ना मिले,
बस दुख ही दुख तू पावेगी ||

तू रानी है मैं सन्यासी,
तू महल की, मैं वन का वासी,
मेरी गैल लाग के कुछ ना मिले,
बस दुख ही दुख तू पावेगी ||

तने चमक-दमक लगे प्यारी है,
मेरी अंधेरों से यारी है,
मान्या कर बोली, ज़िद न कर,
तेरी मेरी निभ ना पावेगी,
तू रानी है मैं सन्यासी ||

तने चमक-दमक लगे प्यारी है,
मेरी अंधेरों से यारी है,
मान्या कर बोली, ज़िद न कर,
तेरी मेरी निभ ना पावेगी,
तू रानी है मैं सन्यासी ||

मेरा कोई ठिकाना ना कदे,
पहाड़ा में कदे शमशान में,
कदे मस्त मलंग होके फिरूं,
कदे धूनी रमाके बैठूं ध्यान में ||

मेरा कोई ठिकाना ना कदे,
पहाड़ा में कदे शमशान में,
कदे मस्त मलंग होके फिरूं,
कदे धूनी रमाके बैठूं ध्यान में ||

कदे कदे फिरेगी गैल मेरी,
तू तंग मुझसे हो जावेगी,
मान्या कर बोली, ज़िद न कर,
तेरी मेरी निभ ना पावेगी,
तू रानी है, मैं सन्यासी ||

कदे कदे फिरेगी गैल मेरी,
तू तंग मुझसे हो जावेगी,
मान्या कर बोली, ज़िद न कर,
तेरी मेरी निभ ना पावेगी,
तू रानी है, मैं सन्यासी ||

धन-दौलत और घर-बार नई,
भोले तेरे दर पे आए बाबा आस लगाए
भगवान सब कमाल हैं प्यारे तेरी मेरी ढाल
तू मेरी गौरा बन जाना मैं तेरा भोला बन जाऊं
मेरा चले कोई कारोबार नई,
रूखी-सूखी मैं खाके गुजारा करूं,
तने मिले शाही पकवान नई ||

धन-दौलत और घर-बार नई,
भोले तेरे दर पे आए बाबा आस लगाए
भगवान सब कमाल हैं प्यारे तेरी मेरी ढाल
तू मेरी गौरा बन जाना मैं तेरा भोला बन जाऊं
मेरा चले कोई कारोबार नई,
रूखी-सूखी मैं खाके गुजारा करूं,
तने मिले शाही पकवान नई ||

कोसेगी अपनी किस्मत ने,
रोवेगी और पछतावेगी,
मान्या कर बोली ज़िद न कर,
तेरी मेरी निभ ना पावेगी ||

कोसेगी अपनी किस्मत ने,
रोवेगी और पछतावेगी,
मान्या कर बोली ज़िद न कर,
तेरी मेरी निभ ना पावेगी ||

तू रानी है मैं सन्यासी,
तू महल की मैं वन का वासी,
मेरी गैल लाग के कुछ ना मिले,
बस दुख ही दुख तू पावेगी,
तू रानी है मैं सन्यासी ||

तू रानी है मैं सन्यासी,
तू महल की मैं वन का वासी,
मेरी गैल लाग के कुछ ना मिले,
बस दुख ही दुख तू पावेगी,
तू रानी है मैं सन्यासी ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url