शंखनाद लिरिक्स | Shankhnaad Lyrics

Shankhnaad Lyrics

Hua Shankhnaad Lyrics Hindi

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
हो गया है शंखनाद ||

हाथ शस्त्र ले जरा,
राष्ट्र के जो द्रोही हैं
दंड उनको दे जरा ||

युद्ध स्वाभिमान का है,
हारना है अब माना,
धर्म को अधर्म से,
करना होगा सामना ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
दानवों के झुंड पर,
काल बन के टूट जा,
दानवों के झुंड पर,
काल बन के टूट जा ||

जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

राम की धारा है ये,
रावनों का काम क्या ?

कृष्ण की ये भूमि है,
वास करते देवता,
कृष्ण की ये भूमि है,
वास करते देवता ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

कर्म से ना पीछे हट,
गीता में यही लिखा,
अंश तुझमे शिव का है,
त्राहिमाम दे मचा,
अंश तुझमे शिव का है,
त्राहिमाम दे मचा ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

दानवों के झुंड पर,
काल बन के टूट जा,
दानवों के झुंड पर,
काल बन के टूट जा ||

जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

युद्ध ये प्रचंड है,
शौर्य भी अखंड है,
युद्ध ये प्रचंड है,
शौर्य भी अखंड है ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

आज तेरे रक्त में,
शौर्य है धधकता,
टुकड़ा टुकड़ा हो ना,
माँ भारती की अश्मिता,
टुकड़ा टुकड़ा हो ना,
माँ भारती की अश्मिता ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

तोड़ शत्रु का घमण्ड,
सिर झुका दे पाप का,
मात्रभूमि की शपथ है,
फन कुचल दे साँप का,
मात्रभूमि की शपथ है,
फन कुचल दे साँप का ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

दानवों के झुंड पर,
काल बन के टूट जा,
दानवों के झुंड पर,
काल बन के टूट जा ||

जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला,
जीत ले मुक़ाबला ||

शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद,
शंखनाद, शंखनाद ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url