समय बड़ा बलवान लिरिक्स | Samay Bada Balwan Lyrics

Samay Bada Balwan Lyrics

Samay Bada Balwan Lyrics In Hindi

समय का उड़ता पंक्षी जिसको,
साथ उड़ा ले जाए,
वो दुनिया से जाने वाला,
लौट के फिर ना आये,
रे भैया,
लौट के फिर ना आये ||

समय बड़ा बलवान,
ना कोई टिक पाया इसके आगे,
क्या दरिद्र , क्या धनवान,
यह समय बड़ा बलवान ||

समय बड़ा बलवान,
ना कोई टिक पाया इसके आगे,
क्या दरिद्र , क्या धनवान,
यह समय बड़ा बलवान ||

आज जो समय बीत रहा हैं,
कल ना वो समय आयेगा,
यह समय बीत जाने पर तू,
बड़ा पछतायेगा ||

आज व्यर्थ में बिता रहा हैं,
कल तू अपनी कर्म पे रोयेगा,
इस अनमोल समय का मोल,
तू कैसे चुका पायेगा ||

समय कभी ना रुका हैं,
ना ही किया किसी का प्रतीक्षा,
जो समय चला गया ,
उसे ना तू वापस ला पायेगा ||

समय के सदुपयोग से,
रंक बने राजा,
समय के दुरुपयोग से,
राजा बने भिखारी ||

यह समय का चक्र हैं,
हर किसी पे भारी,
समय बड़ा बलवान,
ना कोई टिक पाया इसके आगे,
क्या दरिद्र ,क्या धनवान,
यह समय बड़ा बलवान ||

समय का पहिया,
कोई रोक ना पाये,
अपनी राह ये चलते जाये,
समय का किया जिसने सम्मान ||

मिला उसे जग में मान,
समय को जो तुम व्यर्थ करोगें,
स्वयं को ही असफल पाओगे ||

समय बड़ा बलवान,
इसका करो सदा सम्मान,
इससे नहीं होगा,
तुम्हारा नुकसान ||

चल तू समय के साथ,
कर समय का सम्मान,
कर हासिल हर मुकाम ||

समय के,
सदुपयोग से बना स्वयं का
एक अस्तित्व महान ||

क्योंकि,
समय बड़ा बलवान,
ना कोई टिक पाया इसके आगे,
क्या दरिद्र , क्या धनवान,
यह समय बड़ा बलवान ||

श्री हनुमान जी के लोकप्रिय भजन पढने के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url