मेरी लाज रखना लिरिक्स | Meri Laaj Rakhna Lyrics

Meri Laaj Rakhna Lyrics

Meri Laaj Rakhna Lyrics In Hindi

कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना ||

दशरथ के कुंवर मेरी लाज रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
तुम हो नाथ गरीब नवाजो,
तुम हो नाथ गरीब नवाजो ||

आकर पकड़ो मेरी बाजू,
आकर पकड़ो मेरी बाजू,
मेरे सिर पर दया का हाथ रखना,
मेरे सिर पर दया का हाथ रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के कुंवर मेरी लाज रखना ||

झूठे फल शबरी के खाये,
झूठे फल शबरी के खाये,
केवट घर पहुंचे रघुराई,
केवट घर पहुंचे रघुराई,
रसराज शरण रखना रखना,
रसराज शरण रखना रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के लला मेरी लाज रखना ||

अवध बिहारी कनक बिहारी,
अवध बिहारी कनक बिहारी,
देर करि क्यों मेरी बारी,
देर करि क्यों मेरी बारी,
कभी भूलूं ना तेरा नाम जपना,
कभी भूलूं ना तेरा नाम जपना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के कुंवर मेरी लाज रखना ||

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के लला मेरी लाज रखना ||

अन्य भगवान् श्री राम के प्रसिद्द भजन के लिए कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url