मेरे शंकरा भोलेनाथ लिरिक्स | Mere Shankara Bholenath Lyrics

Mere Shankara Bholenath Lyrics In Hindi
मैं और ये दिल भी मेरा,मेरे शंकरा तेरा हो गया,
मुझको मैं ही ना मिलूं,
तुम्हीं में कहीं,
हां मैं खो गया ||
मैं और ये दिल भी मेरा,
मेरे शंकरा तेरा हो गया,
मुझको मैं ही ना मिलूं,
तुम्हीं में कहीं,
हां मैं खो गया ||
ये बहती हवाएं हवाएं हवाएं,
है कहती शिवाय शिवाय,
चाहे दाये या बायें,
हां दाये या बायें,
दिखे तू शिवाय शिवाय ||
ये बहती हवाएं हवाएं हवाएं,
है कहती शिवाय शिवाय,
चाहे दाये या बायें,
हां दाये या बायें,
दिखे तू शिवाय शिवाय ||
बिना तेरे,
अब तो गुजारूं नहीं,
ये जीवन मेरा,
ओ सोचा था नहीं,
वो पाया बाबा ||
बिना तेरे,
अब तो गुजारूं नहीं,
ये जीवन मेरा,
ओ सोचा था नहीं,
वो पाया बाबा ||
आके तेरे दरबार से,
हमेशा ही दिलाए जीत,
लाके मुझे तू हार से,
ये सांसें भी मेरी,
ओ भोले बाबा ||
आके तेरे दरबार से,
हमेशा ही दिलाए जीत,
लाके मुझे तू हार से,
ये सांसें भी मेरी,
ओ भोले बाबा ||