भारत का बच्चा बच्चा जय जय भैरु जी बोलेगा लिरिक्स | Mere Bharat Ka Baccha Baccha Lyrics

Bharat Ka Bacha Bacha Jai Jai Bheruji Bolega Lyrics In Hindi
इस दिल से बस एक ही नाम,नाकोड़ा वाले का निकलेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय भैंरूजी बोलेगा ||
इस दिल से बस एक ही नाम,
नाकोड़ा वाले का निकलेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय भैंरूजी बोलेगा ||
देवो में ये देव है सांचा,
दुनिया ने ये जान लिया,
मां अम्बा का है ये दुलारा,
सबने ये पहचान लिया,
इनके नाम का जयकारा ||
जय भैंरूजी,
इनके नाम का जयकारा,
देश विदेश में गुंजेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय भैंरूजी बोलेगा ||
पार्श्व प्रभु के सेवक है ये,
भक्तों के काज संवारे,
श्रद्धा भक्ति भाव सहित जो,
आये इनके द्वारे,
हर संकट को दूर करे ||
जय भैंरूजी,
हर संकट को दूर करे,
जो हर कष्टों को हर लेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय भैंरूजी बोलेगा ||
सच्चा है दरबार इनका,
भक्तों इस संसार में,
खुशियों की बारिश करदी,
टुकलिया परिवार में,
प्रवीण के प्राणों में बसा ||
जय भैंरूजी,
प्रवीण के प्राणों में बसा,
दिलबर ये दामन भर देगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय भैरूजी बोलेगा ||
इस दिल से बस एक ही नाम,
नाकोड़ा वाले का निकलेगा,
मेरे भारत का बच्चा बच्चा,
जय जय भैरूजी बोलेगा ||