मेरा नाथ तू है लिरिक्स | Mera Nath Tu Hai Lyrics

Mera Nath Tu Hai Lyrics

Mera Nath Tu Hai Bhajan Lyrics In Hindi

मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है ||

मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है ||

चला जा रहा हूं,
मैं राहों पे तुम्हारी,
चला जा रहा हूं,
मैं राहों पे तुम्हारी ||

राहों पे आये,
जो तूफान भारी,
राहों पे आये,
जो तूफान भारी ||

थामे हुए है,
जब मेरा हाथ तू है,
थामे हुए है,
जब मेरा हाथ तू है ||

नहीं मैं अकेला,
मेरे साथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा विश्व नाथ तू है ||

मेरा इश्क तू है,
मैं तेरा पुजारी,
मेरा इश्क तू है,
मैं तेरा पुजारी ||

तेरा खेल हूं मैं,
तू मेरा खिलाड़ी,
तेरा खेल हूं मैं,
तू मेरा खिलाड़ी ||

मेरी जिंदगी की,
हर एक बात तू है,
मेरी जिंदगी की,
हर एक बात तू है ||

नहीं मैं अकेला,
मेरे साथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है,
मेरा नाथ तू है ||

भगवान श्री राम भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url