मैं भी उठाऊंगा तेरी छड़ी लिरिक्स | Main Bhi Uthaunga Teri Chadi Lyrics

Main Bhi Uthaunga Teri Chadi Lyrics

Mai Bhi Uthaunga Teri Chhati Lyrics In Hindi

मैं भी उठाऊं श्याम तेरा निशान,
कर दे मुझ पर ये एहसान,
इच्छा बड़ी है श्याम सरकार में बाबा,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

मैं भी उठाऊं श्याम तेरा निशान,
कर दे मुझ पर ये एहसान,
इच्छा बड़ी है श्याम सरकार में बाबा,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

मैंने सुना है श्याम तू दीनानाथ है,
जिसने पुकारा बाबा तू उसके साथ है,
तू उसके साथ बाबा तू उसके साथ है,
हारे का सहारा का का किस्सा,
तू बड़ा बलवान है ||

भेद नहीं पाया तेरी महिमा महान है,
पागल हुआ मैं तेरे प्यार में बाबा,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

मैंने सुना है श्याम तू दीनानाथ है,
जिसने पुकारा बाबा तू उसके साथ है,
तू उसके साथ बाबा तू उसके साथ है,
हारे का सहारा का का किस्सा,
तू बड़ा बलवान है ||

भेद नहीं पाया तेरी महिमा महान है,
पागल हुआ मैं तेरे प्यार में बाबा,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

तेरा निशान श्याम तेरी पहचान है,
जिसने उठाया हुआ उसका कल्याण है,
उसका कल्याण बाबा उसका कल्याण है,
जग का पालनहार श्याम सबका तू सहारा,
डूबते हुए को तू देता है किनारा,
नैया पड़ी है श्याम मझधार में बाबा,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

तेरा निशान श्याम तेरी पहचान है,
जिसने उठाया हुआ उसका कल्याण है,
उसका कल्याण बाबा उसका कल्याण है,
जग का पालनहार श्याम सबका तू सहारा,
डूबते हुए को तू देता है किनारा,
नैया पड़ी है श्याम मझधार में बाबा,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

तेरे दरबार की तो बात है निराली,
सच्चे मन से जो आया लौटा ना खाली,
लौटा ना खाली बाबा लौटा ना खाली,
सबकी तू लाज रखता मोहन मुरारी,
मैं भी तेरे दर पे आया बनके भिखारी,
अंखियां प्यासी हैं तेरे दीदार में श्याम,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

तेरे दरबार की तो बात है निराली,
सच्चे मन से जो आया लौटा ना खाली,
लौटा ना खाली बाबा लौटा ना खाली,
सबकी तू लाज रखता मोहन मुरारी,
मैं भी तेरे दर पे आया बनके भिखारी,
अंखियां प्यासी हैं तेरे दीदार में श्याम,
अर्जी लगाऊं तेरे दरबार में बाबा ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url