कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूंगा लिरिक्स | Kirtan Karau Esa Itihas Lyrics

Kirtan Karau Esa Itihas Lyrics

Kirtan Karau Aisa Itihaas Bana Dunga Lyrics In Hindi

तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||

तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||

तू किरपा कर बाबा,
जय हो जय हो,
मैं भाई भतीजो के,
कुरते सिलवाऊंगा ||

और बहन बेटियों के,
गहने बनवाऊंगा,
इत्र की खुशबू से,
ये घर महकाऊँगा ||

कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा,
मैं फूलों से बाबा,
श्रृंगार कराऊंगा ||

तेरे खातिर सांवरिया,
छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके,
हाथों से खिलाऊंगा ||

कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा,
मैंने जो पाया है,
सब तुझसे पाया है ||

मैं जहाँ खड़ा हूँ,
आज प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है,
में तेरे खातिर लुटा दूंगा ||

कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा,
ऐसी किरपा करना,
तेरा कीर्तन कराता रहूं ||

तेरे भजनो से बाबा,
तुझको में रिझाता रहूं,
कन्हैया मित्तल को,
कीर्तन में बुलाऊंगा ||

सब भजन प्रवाह को,
को कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url