जैसी करनी वैसी भरनी लिरिक्स | Jaisi Karni Waisi Bharni Lyrics

Jaisi Karni Waisi Bharni Lyrics

Jo Boyega Wahi Payega Lyrics In Hindi

जो बोयेगा वहीँ पायेगा,
जो बोयेगा वहीँ पायेगा,
तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुःख हैं क्या,
फल कर्मो का ||

जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी ||

जो बोयेगा वहीँ पायेगा,
जो बोयेगा वहीँ पायेगा,
तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुःख हैं क्या,
फल कर्मो का ||

जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी ||

सबसे बड़ी पूजा हैं,
माता पिता की सेवा,
सबसे बड़ी पूजा हैं,
माता पिता की सेवा,
किस्मत वालो को ही,
मिलता हैं यह मौका,
हाथ से अपने खो मत देना ||

मौका यह ख़िदमत का,
जन्नत का द्वार खुल जायेगा,
तेरा किया आगे आएगा ||

सुख दुःख हैं क्या,
फल कर्मो का,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी ||

चाहे न पूजे मूरत,
चाहे न तीरथ जाये,
चाहे न पूजे मूरत,
चाहे न तीरथ जाये,
मत पिता के तन में,
सारे देव समाये ||

तू इनका दिल खुश रखे,
तोह ईश्वर खुश हो जाये,
भगवन तुझको मिल जायेगा,
तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुःख हैं क्या,
फल कर्मो का ||

जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url