भरोसा कर तू ईश्वर पर लिरिक्स | Bharosa Kar Tu Ishwar Par Lyrics

Bharosa Kar Tu Ishwar Par Lyrics

Bhakti Priya Bharosa Kar Tu Ishwar Par Lyrics In Hindi

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा,
यह जीवन बीत जायेगा,
तुझे रोना नहीं होगा ||

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा,
यह जीवन बीत जायेगा,
तुझे रोना नहीं होगा ||

कभी सुख है कभी दुख है,
यह जीवन धूप-छाया है,
हँसी में ही बिता डालो,
बिताना ही यह माया है ||

कभी सुख है कभी दुख है,
यह जीवन धूप-छाया है,
हँसी में ही बिता डालो,
बिताना ही यह माया है ||

जो सुख आवे तो हंस लेना,
जो दुःख आवे तो सह लेना,
न कहना कुछ कभी जग से,
प्रभु से ही तू कह लेना ||

जो सुख आवे तो हंस लेना,
जो दुःख आवे तो सह लेना,
न कहना कुछ कभी जग से,
प्रभु से ही तू कह लेना ||

यह कुछ भी तो नहीं जग में,
तेरे बस कर्म की माया,
तू खुद ही धूप में बैठा,
लखे निज रूप की छाया ||

यह कुछ भी तो नहीं जग में,
तेरे बस कर्म की माया,
तू खुद ही धूप में बैठा,
लखे निज रूप की छाया ||

कहां पे था, कहां तू था,
कभी तो सोच ए बन्दे !
झुकाकर शीश को कह दे,
प्रभु वन्दे ! प्रभु वन्दे ||

कहां पे था, कहां तू था,
कभी तो सोच ए बन्दे !
झुकाकर शीश को कह दे,
प्रभु वन्दे ! प्रभु वन्दे ||


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url