बात छोटी है सिर को हिला दीजिए लिरिक्स | Baat Chhoti Hai Sar Ko Hila Dijiye Lyrics

Baat Chhoti Hai Sar Ko Hila Dijiye Lyrics

Baat Chhoti Hai Sar Ko Hila Dijiye Lyrics In Hindi

बात छोटी है,
सर को हिला दीजिये,
पाँव अपना प्रभुजी,
धुला लीजिये ||

बात छोटी है,
सर को हिला दीजिये,
पाँव अपना प्रभुजी,
धुला लीजिये ||

हम है अनपढ़,
कोई भूल हो ही गयी,
आप मालिक है,
सब कुछ भुला दीजिये ||

बात छोटी है,
सर को हिला दीजिये,
बात छोटी है,
सर को हिला दीजिये ||

पाँव अपना प्रभुजी,
धुला लीजिये,
गैर मल्लाह आएगा,
हरगिज नहीं ||

नाम लेकर,
हाँ नाम लेकर किसी को,
बुला लीजिये,
नाम लेकर किसी को,
बुला लीजिये ||

बात छोटी है,
सर को हिला दीजिये,
चाह दोनों की है,
देर किस बात की ||

शीघ्र ही शीघ्र ही कुछ,
फैसला कीजिये,
बात छोटी है,
सर को हिला दीजिये ||

महाबली श्री हनुमान के सुप्रसिद्ध भजन के लिए कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url