आरती करो हरिहर की करो लिरिक्स | Aarti Karo Harihar Ki Karo Lyrics
Aarti Karo Harihar Ki Karo Natwar Ki Bhole Shankar Ki Lyrics In Hindi
आरती करने से भगवान की महिमा का गुणगान होता है। जिससे भगवान भोले नाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों की दुख तकलीफ का विनाश कर ऐश्वर्य प्रदान करते हैं। शास्त्रों के अनुसार आरती के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार कलयुग में आप भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल से आने वाले कल को उज्वल कर सकते हैं। हमारे भोले बाबा देवाधिदेव श्री महादेव यदि आप पर उपकारी हो जाये तो कोई भी विपदा उनके भक्त का कुछ अमंगल नहीं कर सकती उनके भक्त के जीवन मे सब मंगल ही मंगल होता है।Bhagwan Bhole Baba Aarti Lyrics
आरती करो शंकर की,करो हरि हर की,
करो नटवर की,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की ||
सिर पर शशि का मुकुट संवारे,
तारों की पायल झनकारे,
धरती अंबर डोले,
ताँडव लीला से नटवर की ||
आरती करो शंकर की,
करो हरि हर की,
करो नटवर की,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की ||
मुंडो का हार पहनने वाले,
शम्भु हैं जग के रखवाले,
सकल चराचर,
सब जग नाचे,
उंगली पर विषधर की ||
आरती करो शंकर की,
करो हरि हर की,
करो नटवर की,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की ||
महादेव जय-जय शिव शंकर,
जय गंगाधर जय डमरूधर,
हे देवों के देव! मिटाओ,
विपदा तुम हर मन की ||
आरती करो शंकर की,
करो हरि हर की,
करो नटवर की,
भोले शंकर की,
आरती करो शंकर की ||
बोलो भोले नाथ भगवान की- जय ||
अन्य भगवान भोलेनाथ के लोकप्रिय भजन के लिए Click करे!