नैन मिलें जो गिरधर से उद्धार हो जाता है लिरिक्स | Nain Mile Girdhar Se Lyrics

Nain Mile Girdhar Se Lyrics

Nain Mile Girdhar Se Lyrics In Hindi

ले चलना ले चलना मोहे,
सांवरियो दरबार में,
ले चलना ले चलना मोहे,
गिरधर पावन धाम में।

ले चलना ले चलना मोहे,
सांवरियो दरबार में,
ले चलना ले चलना मोहे,
गिरधर पावन धाम में।

तन के प्रेमी मन के प्रेम को,
कहां कभी पहचानेंगें,
मन में जिनके पाप भरा वो,
प्रेम भला क्या जानेंगें,
मीरा जैसा भजन करे और,
गोपियों सा प्यार,
नैन मिलें जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा,
होता बारम्बार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

रूप रंग और बनकर सुंदर,
उनके धाम को जाते हैं,
धन दौलत और यश दान से,
सांवरे को रिझाते हैं,
जो पावन मन से हरि जपे तो,
हृदय का हो श्रृंगार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

ले चलना ले चलना मोहे,
सांवरियो दरबार में,
ले चलना ले चलना मोहे,
बृज पावन धाम में,
श्याम तेरा जब नाम भी ले तो,
नैन स्वत: भर आते हैं,
शरण में तुम्हारी जो आये,
उसके संकट मिट जाते हैं,
जिस पे कृपा हो तेरी,
उसका हो जाये बेड़ा पार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा,
होता बारम्बार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

कृपया अन्य लोकप्रिय भजन के लिए कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url