मैंने सुंदरकांड कराया है लिरिक्स | Maine Sundarkand Karaya Hai Lyrics

Maine Sundarkand Karaya Hai Lyrics In Hindi
मैंने सुंदरकांड कराया है,मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदर कांड कराया है,
तेरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने सुंदरकांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदर कांड कराया है,
तेरा हनुमान यहां आया है ||
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रबहु सु दशरथ अजर बिहारी,
हो मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रबहु सु दशरथ अजर बिहारी ||
मंगल करने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
वो तो मंगल करने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने मानस पाठ कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदरकांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है ||
दीन दयाल विरद संभारी,
हरउ नाथ मम संकट भारी,
हो दीन दयाल विरद संभारी,
हरउ नाथ मम संकट भारी ||
वो तो संकट हरने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
तू तो संकट हरने आया है,
मेंरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने सुंदरकांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदर कांड कराया है,
तेरा हनुमान यहां आया है ||
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो गुरुदेव की नाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो गुरुदेव की नाई ||
वो तो कृपा करने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
वो तो कृपा करने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने सुंदरकांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदर कांड कराया है,
तेरा हनुमान यहां आया है ||
और भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे ||
वो तो भूत भगाने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
वो तो भूत भगाने आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने सुंदरकांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदर कांड कराया है,
तेरा हनुमान यहां आया है ||
अष्ट सिद्ध नवनिधि के दाता,
अस वर दीन जानकी माता,
अष्ट सिद्ध नवनिधि के दाता,
अस वर दीन जानकी माता,
नव निधि के साथ में लाया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
नवनिधि को संग मिलाया है,
मेरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने मानस पाठ कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मैंने सुंदर कांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है ||
मैंने सुंदर कांड कराया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
मेरा हनुमान यहां आया है,
हा मेरा हनुमान यहां आया है ||