अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी है लिरिक्स | Arji To Bahut Padi Hogi Tere Darbar Mein Lyrics

Arji To Bahut Padi Hogi Tere Darbar Mein Lyrics

Arji To Bahut Padi Hogi Tere Darbar Mein Lyrics In Hindi

अर्जी तो बहुत तेरे,
दरबार पड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी ||

अर्जी तो बहुत तेरे,
दरबार पड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी ||

क्या कहना है तुमसे,
ये सोच के आती हूं,
गम देख जमाने का,
सब भूल ही जाती हूं,
मेरे जैसे कितनों की,
आंखें यें भरी होंगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी ||

तुम दीन के दाता हो,
ये भीड़ है दीनों की,
अर्जी होगी दर पे,
कई साल महिनों की,
तू सुन लेगा सबकी,
जब उचित घड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी ||

तेरी ये मोरछड़ी,
सब पे लहराएगी,
विश्वास है गोलू को,
मेरी बारी आएगी,
कब तक तेरी चौखट पे,
मेरी आंख गड़ी होंगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी ||

जय श्री श्याम ||

अन्य श्री श्याम स्पेशल भजन के लिए कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url