आ ही गए रघुनंदन लिरिक्स | Aaye Gaye Raghunandan Lyrics

Aaye Gaye Raghunandan Sajwa Do Dwar Dwaar Lyrics In Hindi


Jai Shree Ram (Aaye Gaye Raghunandan Lyrics)

आये गए रघुनन्दन सजवा दो द्वार द्वार लिरिक्स 
आ ही गए रघुनंदन,
सजवादो द्वार-द्वार,
आ ही गए रघुनंदन,
सजवादो द्वार-द्वार ||

स्वर्ण कलश रखवादो,
बंधवादों बंधन वार,
स्वर्ण कलश रखवादो,
बंधवादों बंधन वार ||

आ ही गए रघुनंदन,
सजवादो द्वार-द्वार,
आ ही गए रघुनंदन,
सजवादो द्वार-द्वार ||

स्वर्ण कलश रखवादो,
बंधवादों बंधन वार,
स्वर्ण कलश रखवादो,
बंधवादों बंधन वार ||

सजी नगरिया है सारी,
नाचें गावे नर-नारी,
सजी नगरिया है सारी,
नाचें गावे नर-नारी ||

खुशियाँ मनाओ,
गाओ री मंगल चार,
खुशियाँ मनाओ,
गाओ री मंगल चार ||

स्वर्ण कलश रखवादो,
बंधवादों बंधन वार,
स्वर्ण कलश रखवादो,
बंधवादों बंधन वार ||

मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी,
ये है अवधपुरी,
ये है अवधपुरी  ||

ये है अवधपुरी,
ये है अवधपुरी,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी ||

यहाँ भानुकुल कमल दिवाकर,
कपिन दिखावत नगर मनोहर,
यहाँ भानुकुल कमल दिवाकर,
कपिन दिखावत नगर मनोहर ||

सुन कपीस अंगद लंकेशा,
पावनपूरी दे रुचिर यह देशा,
सुन कपीस अंगद लंकेशा,
पावनपूरी दे रुचिर यह देशा ||

सुनो जामवंत बजरंगबली,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी ||

यद्यपि सब वैकुण्ठ बखाना ,
वेद पुराण विदित जग जाना,
यद्यपि सब वैकुण्ठ बखाना,
वेद पुराण विदित जग जाना ||

अवधपुरी सम प्रिय नहीं कोई,
यह प्रसंग जाने कोइ कोऊ,
अवधपुरी सम प्रिय नहीं कोई,
यह प्रसंग जाने कोइ कोऊ ||

सुनो जामवंत बजरंग बली,
सुनो जामवंत बजरंग बली,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी ||

ये है अवधपुरी ये है अवधपुरी,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी,
मुझे प्राणों से भी,
प्यारी है ये अवधपुरी ||

अन्य मनमोहक राम भजन के लिए कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url