यमुना के तट पर है लिरिक्स | Yamuna Ke Tat Par Hai Lyrics

Yamuna Ke Tat Par Hai Lyrics In Hindi
यमुना के तट पर है,धाम तेरा बाबा,
सब कहते है तुमको,
मरघट वाले बाबा ||
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा,
सब कहते है तुमको,
मरघट वाले बाबा ||
मंगल शानिषर को,
तेरी पूजा भारी है,
लड्डू व् चूरमे का,
तुम्हे भोग लगे बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||
भगतो के सुख दुःख में,
तुम सदा सहाई हो,
संकट मोचन तुमको,
सब कहते है बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||
सिंदूरी चोले पर,
चांदी का बर्क लगे,
तेरा लाल लंगोटा है,
और लाल ध्वजा बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||
यमुना मैया बाबा,
तुम्हे लाड लड़ाती है,
अंजना मैया जैसा,
तुम्हे प्यार करे बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||
तेरा तेज निराला है,
तेरा रूप निराला है,
दर आये भगतो के,
सब काम बना बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||
तेरे मेरे मन की,
सब जानते है बाबा,
रणजीत राजा को भी,
चरणों से लगा बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||