यमुना के तट पर है लिरिक्स | Yamuna Ke Tat Par Hai Lyrics

Yamuna Ke Tat Par Hai Lyrics

Yamuna Ke Tat Par Hai Lyrics In Hindi

यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा,
सब कहते है तुमको,
मरघट वाले बाबा ||

यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा,
सब कहते है तुमको,
मरघट वाले बाबा ||

मंगल शानिषर को,
तेरी पूजा भारी है,
लड्डू व् चूरमे का,
तुम्हे भोग लगे बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||

भगतो के सुख दुःख में,
तुम सदा सहाई हो,
संकट मोचन तुमको,
सब कहते है बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||

सिंदूरी चोले पर,
चांदी का बर्क लगे,
तेरा लाल लंगोटा है,
और लाल ध्वजा बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||

यमुना मैया बाबा,
तुम्हे लाड लड़ाती है,
अंजना मैया जैसा,
तुम्हे प्यार करे बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||

तेरा तेज निराला है,
तेरा रूप निराला है,
दर आये भगतो के,
सब काम बना बाबा,
 यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||

तेरे मेरे मन की,
सब जानते है बाबा,
रणजीत राजा को भी,
चरणों से लगा बाबा,
यमुना के तट पर है,
धाम तेरा बाबा ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url