वीरबली हनुमान अरज मेरी सुन लीजे लिरिक्स | Veerbali Hanuman Araz Meri Sun Leeje Lyrics

Veerbali Hanuman Araz Meri Sun Leeje Lyrics

Hanuman Araz Meri Sun Leeje Lyrics In Hindi

हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
करते तुमको प्रणाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ||

वीर  बली हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे ||

सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर  बली हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ||

सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
कर दो हमारा काज,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ||

शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
जानता सारा जहान,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ||

शरण पड़े की लाज रखो तुम,
शरण पड़े की लाज रखो तुम,
हर लो कष्ट तमाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ||

वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे ||

सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url