वीर बजरंगबली मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स | Veer Bajragbali Mujhe Tera Sahara Hai Lyrics

Veer Bajragbali Mujhe Tera Sahara Hai Lyrics

Veer Bajragbali Lyrics In Hindi

वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

माँ अंजनी के लाल,
तूने लाखों को तारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

श्री राम के कारज हित,
तुमने अवतार लिया,
लंका में जाकर के,
देवों का उद्धार किया,
महावीर तेरी महिमा,
महावीर तेरी महिमा,
जाने जग सारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

तुम दया के सागर हो,
दीनन हितकारी हो,
कितने ही भक्तो की,
विपदाएँ टारि हो,
ऐसी क्या भूल हुई,
बाबा ऐसी क्या भूल हुई,
मुझको ही बिसारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

संकट मोचन मेरे,
संकट सब दूर करो,
मुझे अपना दास समझ,
मेरे सिर पर हाथ धरो,
जब कोई भीड़ पड़ी,
बाबा जब कोई भीड़ पड़ी,
तुमको ही पुकारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

दर्शन की आस लिए,
तेरी शरण में आया हूँ,
बाबा कभी तो दरश दोगे,
यही आशा लाया हूँ,
‘ताराचंद’ भी गाए,
बाबा ‘ताराचंद’ भी गाए,
गुणगान तुम्हारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है,
माँ अंजनी के लाल,
तूने लाखों को तारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url