सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है लिरिक्स | Sindur Chadhane Se Har Kam Hota Hai Lyrics

Sindur Chadhane Se Har Kam Hota Hai Lyrics

Duniya Me Dev Hajaro Hai Lyrics In Hindi

सिंदूर चढ़ाने से,
हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना,
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना,
आसान होता है ||

कर ले भजन दिल से,
हनुमान प्यारे का,
जिनका भरोसा है,
अंजनी दुलारे को,,
वहां आनंद है
जहां इनका,
गुणगान होता है ||

सिंदूर चढ़ाने से,
हर काम होता है ||

हनुमान को खुश करना,
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना,
आसान होता है ||

हनुमान के जैसा,
कोई देव ना दूजा,
सबसे बड़ी जग में,
हनुमान की पूजा ||

वह घर मंदिर जहां,
इनका सम्मान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से,
हर काम होता है ||

हनुमान को खुश करना,
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना,
आसान होता है ||

श्री राम के आगे,
पूरा जोर है इनका,
बनवारी दुनिया में,
अब शोर है इनका ||

जो मुख मोडे हनुमत से,
परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से,
हर काम होता है ||

हनुमान को खुश करना,
आसान होता है,
हनुमान को खुश,
करना आसान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर,
काम होता है ||

हनुमान को खुश करना,
आसान होता है,
हनुमान को खुश,
करना आसान होता है,

जय जय राम राम राम,
सीताराम राम राम,
जय जय राम राम राम,
सीताराम राम राम ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url