श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो लिरिक्स | Shree Ram Se Mera Bhi Rista Lyrics
Shree Ram Se Mera Bhi Rista Lyrics In Hindi
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो ||
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता
हनुमान तुम्हारे जैसा हो ||
तुम गर्व से सबको कहते हो,
तुम सियाराम के सेवक हो,
तुम गर्व से सबको कहते हो,
तुम सियाराम के सेवक हो,
गर इसको कहें अभिमान,
तो फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो,
गर इसको कहें अभिमान,
तो फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो ||
दिन रात जपूं सुबह शाम जपूं,
मैं आठों पहर प्रभु राम जपु,
दिन रात जपूं सुबह शाम जपूं,
मैं आठों पहर प्रभु राम जपु,
मेरे भी लबों पे रघुवर का,
गुणगान तुम्हारे जैसा हो,
मेरे भी लबों पे रघुवर का,
गुणगान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो ||
तुम जिनके मन में रहते हो,
उन्हें मेरे मन की कह देना,
तुम जिनके मन में रहते हो,
उन्हें मेरे मन की कह देना,
दासी का भी प्रभु चरणों में,
स्थान तुम्हारे जैसा हो,
दासी का भी प्रभु चरणों में,
स्थान तुम्हारे जैसा हो ||
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो ||