राम ना मिलेगे हनुमान के बिना लिरिक्स | Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics

Lakhbir Singh Lakha Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics In Hindi
पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना ||
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना,
वेदो ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला,
जीये हनुमान नही राम के बिना,
राम भी रहे ना हनुमान के बिना ||
जग के जो पालन हारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है,
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना ||
जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम,
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना ||