मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स | Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics

Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics

Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics In Hindi

जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान,
मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन ||

पवन तनय संतन हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
साधू संत के हनुमत प्यारे
भक्त हृदय श्री राम दुलारे ||

साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
राम रसायन पास तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुआरे ||

तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
सगरी विपत्ती टली ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई ||

तुम्हरी महिमा तुलसी गाई,
जगजननी सीता महामाई,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
ज्योत महान जगी ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||

जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url