मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स | Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics
Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics In Hindi
जय श्री हनुमान,जय श्री हनुमान,
जय श्री हनुमान,
मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन ||
पवन तनय संतन हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
साधू संत के हनुमत प्यारे
भक्त हृदय श्री राम दुलारे ||
साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
राम रसायन पास तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुआरे ||
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा,
सगरी विपत्ती टली ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई ||
तुम्हरी महिमा तुलसी गाई,
जगजननी सीता महामाई,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
ज्योत महान जगी ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली ||
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान ||