लेके खड़ताल भवन में नाचे लिरिक्स | Leke Khartal Bhavan Me Nache Lyrics

Leke Khartal Bhavan Me Nache Lyrics

Leke Khadtal Bhavan Me Nache Lyrics In Hindi

लेके खड़ताल भवन में नाचे,
देखो माँ अंजनी का लाला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे,
देखो माँ अंजनी का लाला,
माँ अंजनी का लाला नाचे,
माँ अंजनी का लाला ||

राम नाम की धुन में होके,
बजरंगी हरषाई,
राम नाम की माला जपते,
भक्ति में खो जाई,
सालासर में बाला जी ने,
सबका संकट काटा,
लेके खड़ताल भवन में नाचे,
देखो माँ अंजनी का लाला ||

भक्ति और शक्ति के दाता,
बजरंगी बलकारी,
बजरंगी बलकारी,
जिनको पूजे दुनिया सारी,
राम नाम के रंग में डुबे,
ये तो बजरंग बाला ||

लेके खड़ताल भवन में नाचे,
देखो माँ अंजनी का लाला,
कोई भी संकट इनके आगे,
कभी नहीं टिक पाए,
जिसके सिर पर हाथ राम का,
वो कभी नहीं घबराये,
कंधे मुज जनेऊ साजे,
भक्तो का रखवाला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे,
देखो माँ अंजनी का लाला ||

नरेश जांगड़ा शरण पकड़ ले,
बजरंगी की आके,
अंजू शर्मा मिल गई भक्ति,
राम नाम गुण गाके,
ये तो सबको नाच नाचवे,
इनका खेल निराला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे,
देखो माँ अंजनी का लाला ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url