कीजो केसरी के लाल लिरिक्स | Kijo Keshari Ke Lal Lyrics

Keejo Keshari Ke Lal Lyrics In Hindi
कीजो केसरी के लाल,मेरा छोटा सा यह काम,
कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना
जय सियाराम ||
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम ||
दीन हीन के सहारे,
महावीर तुम हो,
अपने भक्तो की जगाते,
तकदीर तुम हो ||
हर दुखिया का हाथ,
तुम लेते हो थाम,
मेरे राम जी से कह देना,
जय सियाराम ||
महाबली महायोधा,
महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागो में,
बसंत में तुम हो,
तेरी भक्ति से आत्मा को,
मिलता आराम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम ||
पूरी सदा ही हमारी,
हर आस करना,
बाबा भक्तो को कभी ना,
निराश करना |
दोनों चरण तुम्हारे हैं,
‘लख्खा’ के सुखदाम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम ||
कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम ||
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम ||
कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम ||