केसरी नंदन अंजनी का लाला लिरिक्स | Keshari Nandan Anjani Ka Lala Lyrics

Keshari Nandan Anjani Ka Lala Lyrics In Hindi
केसरी नंदन,अंजनी का लाला,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
केसरी नंदन,
अंजनी का लाला,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
भाई भरत सम राम ने माना,
जगत सकल ने महिमा बखाना,
किया देव ऋषियों ने गुणगान,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
हृदय में सिया राम बसे हैं,
पीर जो सबके नसे हैं,
करेंगे तेरा वे कल्याण,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
सदा संकट टालें,
सब काज संभालें,
आए प्रभु के भी काम,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
भक्तों में कोई भक्त ना ऐसा,
राम प्यारा ना इनके जैसा,
मिला अमरत्व का वरदान,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
राम नाम जो रटे तू मन में,
कष्ट संताप रहे ना तन में,
राजीव लगा ले भक्ति में तू ध्यान,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||
केसरी नंदन अंजनी का लाला,
हनुमान है जिनका नाम,
वो ही आएंगे तेरे काम ||