जनकपुर लिरिक्स | Janakpur Lyrics
Mangal Aaju Janakpur Lyrics In Hindi
जनकपुर ये तुम्हे रघुवर,मुबारक हो, मुबारक हो,
घड़ी सहरे की ये रघुवर,
मुबारक हो मुबारक हो ||
जनकपुर ये तुम्हे रघुवर,
मुबारक हो, मुबारक हो,
घड़ी सहरे की ये रघुवर,
मुबारक हो मुबारक हो ||
विवाहन राम आए है,
अयोध्या से जनकपुर में,
विवाहन राम आए है,
अयोध्या से जनकपुर में ||
सिया एसी दुल्हन तुमको,
मुबारक हो मुबारक हो,
जनकपुर ये तुम्हे रघुवर,
मुबारक हो, मुबारक हो ||
जनक के हौसले निकले,
करें सम्धौर दशरथ से,
दशरथ जनक से समधी,
मुबारक हो मुबारक हो,
जनकपुर ये तुम्हे रघुवर,
मुबारक हो, मुबारक हो ||
बलैइयाँ लेने को आई,
छोटी साली बड़ी साली,
बलैइयाँ लेने को आई,
छोटी साली बड़ी साली ||
तुम्हे मिलकर खुशी होना,
मुबारक हो मुबारक हो
जनकपुर ये तुम्हे रघुवर,
मुबारक हो, मुबारक हो ||
हज़ारों बरस के अरमान,
नेग के आज ही निकले,
हज़ारों बरस के अरमान,
नेग के आज ही निकले ||
बरती को नेग का मिलना,
मुबारक हो मुबारक हो,
जनकपुर ये तुम्हे रघुवर,
मुबारक हो, मुबारक हो ||