जय हो माँ अंजनी का लाला लिरिक्स | Jai Ho Maa Anjani Ka Lala Lyrics

Jai Ho Maa Anjani Ka Lala Lyrics

Jai Ho Maa Anjani Ka Lala Lyrics In Hindi

जय हो माँ अंजनी का लाला,
जय हो लाल लंगोटे वाला,
जय हो माँ अंजनी का लाला,
जय हो लाल लंगोटे वाला,
प्रभु देह तुम्हारी लाल है झंडा,
लाल लाल सालासर वाले,
हो भगतो के रखवाले,
जय हो माँ अंजनी का लाला ||

बचपन से ही लाल रंग,
बजरंग तुझे है भाये,
आसमान पर देखे,
सूरज लाल लाल ढाये,
लाल रंग का फल,
समझ के तुम सूरज ही खा डाले,
प्रभु देह तुम्हरी लाल है झंडालाल,
लाल मेहंदीपुर वाले है,
भगतो के रखवाले ||

लाल लाल फल रावण की,
बगियां का मुस्काये,
तहस मेहस कर दियां बाग
अक्षय को मार गिराए,
अरे लाल लाल अग्नि से,
लंका ही तुम जला डाले,
प्रभु देह तुम्हारी लाल है,
झंडा लाल तेरे है काम निराले,
प्रभु सालसर वाले ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url