हे संकट मोचन लिरिक्स | He Sankat Mochan Lyrics
He Sankat Mochan Lyrics In Hindi
जय जय राम जय जय राम,जय जय राम जय जय राम,
जय जय राम जय जय राम ||
हे संकट मोचन करते है वंदन,
हे संकट मोचन करते है वंदन,
तुमरे बिना संकट कौन हरे,
तुमरे बिना संकट कौन हरे ||
सालासर वाले तुम हो रखवाले,
सालासर वाले तुम हो रखवाले,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे ||
सिवा तेरे न दूजा हमारा,
तू ही आ कर के देता सहारा,
सिवा तेरे न दूजा हमारा,
तू ही आ कर के देता सहारा,
जो भी बिपदा आये पल में मिट जाये,
जो भी बिपदा आये पल में मिट जाये,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे ||
तूने रघु वर के दुखड़ो को टाला,
हर मुसीबत से उनको निकाला,
तूने रघु वर के दुखड़ो को टाला,
हर मुसीबत से उनको निकाला,
रघुवर के प्यारे आँखों के तारे,
रघुवर के प्यारे आँखों के तारे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे ||
अपने भगतो के दुखड़े मिटाते,
हर आफत से हम को बचाते,
अपने भगतो के दुखड़े मिटाते,
हर आफत से हम को बचाते,
किरपा यु रखना थामे तू रखना,
किरपा यु रखना थामे तू रखना,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे ||
सालासर वाले तुम हो रखवाले,
सालासर वाले तुम हो रखवाले,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे ||