हनुमान भरोसा तेरा है लिरिक्स | Hanuman Bharosa Tera Hai Lyrics

Hanuman Bharosa Tera Hai Lyrics In Hindi
पवनपुत्र बलकारी,ओ बालयति ब्रहंचारी,
दौड़ा दौड़ा आया थारे,
सुनलो अर्जी मेहारी,
तेरा ही बस तेरा है,
मुझको भरोषा तेरा है ||
बजरंग बाला,
जपु तेरी माला,
रामदूत हनुमान,
भरोषा तेरा है ||
तेरा ही बस तेरा है,
मुझको भरोषा तेरा है,
बजरंग बाला,
जपु तेरी माला,
रामदूत हनुमान,
भरोषा तेरा है ||
लाल लंगोटे वाला तू,
माँ अंजनी का लाला तू,
रामनाम मतवाला तू,
भक्तों का रखवाला तू,
सालसर तेरा भवन बना,
हो रही जै जै कार,
भरोसा तेरा है ||
शक्ति लक्ष्मण के लागी,
एक पल में मूर्छा आगी,
धुलगिरी पर्वत लाए,
सच्चा तू है अनुरागी,
घोल संजीवन लखन पिलाए,
जाग उठा बलवान,
भरोशा तेरा है ||
तूने ही लंका जारी,
और मारे अत्याचारी,
हुकुमकी की ताबेदारी,
बालजती हो ब्रहंचारी,
अहिरावन की भुजा उखारी,
लाया लखन और राम,
भरोषा तेरा है ||
बड़े बड़े कारज सारे,
दुष्टों को पल में मारे,
सच्ची भक्ति के बल से,
घट में राम दिखा डरे,
चीर के सीना,
तू दिखलाया बाबा,
बैठे हैं सियाराम
भरोषा तेरा है ||