बोलो सदा जयकार पवनसुत महाबली की लिरिक्स | Bolo Sada Jaikar Pawansut Mahabali Ki Lyrics

Bolo Sada Jaikar Pawansut Mahabali Ki Lyrics

Bolo Sada Jaikar Pawansut Mahabali Ki Lyrics In Hindi

बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की,
बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की,
बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ||

केसरी नंदन बलधारी की,
मारुति नंदन उपकारी की,
केसरी नंदन बलधारी की,
मारुति नंदन उपकारी की,
आओ करो सेवा आज,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ||

अपने कपीस को मन में बसा के,
निश करो पूजन दर पे आके,
अपने कपीस को मन में बसा के,
निश करो पूजन दर पे आके,
आओ शरण सुबह शाम,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ||

संकट मोचन नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास ना आवे,
संकट मोचन नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास ना आवे,
महिमा गाए दिन रात,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ||

बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की,
बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url