भज नारायण भज नारायण लिरिक्स | Bhaj Narayan Bhaj Narayan Lyrics

Bhaj Narayan Bhaj Narayan Lyrics In Hindi
भजनारायण-भजनारायण,भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे ||
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे ||
दुनियाँ है सुख-दुख का मेला,
जीवन है पानी का रेला,
इसमें बहता हंस अकेला,
इसमें बहता हंस अकेला ||
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे||
नाम प्रभु का है सुखदाई,
लेकर तर गया सदन कसाई,
प्रेम से बोलो सब मिल भाई,
प्रेम से बोलो सब मिल भाई ||
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे ||
ध्यान प्रभु का जो नहिं ध्याये,
अन्त समय सिर धुनि पछताये।
फिर तू प्रेम से क्यूँ नहीं गाये,
फिर तू प्रेम से क्यूँ नहीं गाये ||
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे ||
क्यों फिरता है फूला-फूला,
यम फाँसी झूलेगा झूला,
नाम प्रभु का क्यों तू भूला,
नाम प्रभु का क्यों तू भूला ||
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे ||
कल क्या हो ये कोई न जाने,
क्या जाने वो लोग सयाने,
ॐ अब भी भज ले नाम दीवाने,
अब भी भज ले नाम दीवाने ||
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
भजनारायण-भजनारायण,
भजनारायण का नाम रे,
नारायण के नाम बिना,
नहिं आवे कोई काम रे ||